आज हम जानेंगे की RRB Paramedical Previous Year Paper In Hindi Pdf Download, रेलवे पैरामेडिकल एग्जाम के पुराने प्रश्न पत्र पीडीऍफ़ हिंदी में आपको प्रदान कराने वाले है.
RRB Paramedical Exam Pattern In Hindi-
अब हम आपको RRB Paramedical Exam Pattern In Hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –
- लिखित परीक्षा (Written Exam) –
- दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)-
विषय | प्रश्नों की संख्या | अंक | समय अवधि |
पैरामेडिकल विषय ज्ञान | 70 | 70 | |
सामान्य जागरूकता | 10 | 10 | |
सामान्य अंकगणित, सामान्य बुद्धि, और तर्क | 10 | 10 | |
सामान्य विज्ञान | 10 | 10 | |
कुल | 100 | 100 | 1 घंटे 30 मिनट |
- इस परीक्षा प्रश्न पत्र में MCQ वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे।
- इसकी लिखित परीक्षा में आपसे कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
- अभ्यर्थी को प्रश्न पत्र हल करने के लिए1 घंटे 30 मिनट का समय दिया जायेगा।
- इस परीक्षा में आपके द्वारा किसी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर 1/3 (0.33) अंक काटा जायेगा.
RRB Paramedical Previous Year paper –
अब तक हमने आपको यंहा पर RRB Paramedical Exam Pattern In Hindi के बारे में आपको बताया है और अब हम यंहा पर हम RRB Paramedical Previous Year paper In Hindi के बारे में बताने वाले है.
यदि आपको यंहा परRRB Paramedical Previous Year Paper In Hindi में संशय होतो आप RRB की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी देख सकते है.
RRB Paramedical Previous Year paper In Hindi Pdf download
RRB Paramedical 2019 previous year question paper pdf in hindi-
year & Shift | RRB Paramedical exam 2019 question paper in hindi pdf download | pdf links |
---|---|---|
2019 & 1st | RRB Paramedical Previous year question paper in hindi | Click here |
2019 & 2nd | railway paramedical old question paper pdf in hindi | Click here |
2019 & 3rd | आर आर बी पैरामेडिकल के पुराने प्रश्न पत्र पीडीऍफ़ हिंदी में | Click here |
2019 & 1st | RRB Paramedical last year question paper in hindi with solution | Click here |
2019 & 2nd | RRB Paramedical 2019 ka paper Pdf in hindi with answers | Click here |
2019 & 3rd | RRB Paramedical question paper pdf in hindi with answer key | Click here |
यह भी पढ़े –
RRB पैरामेडिकल परीक्षा की तयारी कैसे करे –
- आर आर बी पैरामेडिकल परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे पहले आपको परीक्षा सिलेबस को पूरी जानकारी के साथ अच्छे से समझना होगा.
- RRB Paramedical exam की तैयारी के लिए एक समय सारणी बनाएं और उस समय सारणी के अनुसार अध्ययन करें.
- जो पढ़ा है उसे रोज रिवाइज करें और हफ्ते में एक बार जो पढ़ा है उसका टेस्ट लेंकर उसे पूरा करने की कोशिश करें.
- इसके साथ साथ आपको पढाई करने में जो कठिनाई पैदा करती है उनसे आपको दूर ही रहना होगा.
- जैसे की आप ज्यदातर पढाई करते समय अपने मोबाइल का उपयोग करते है और भी बहुत सारे गगेट्स का उपयोग करते है तो आपको इनसे दूर ही रहना होगा.
- कुछ वर्षों में आयोजित हुए आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के क्वेश्चन पेपर को सॉल्व करने से आपको अपनी तैयारी का अंदाज अर्थात आपके कमजोर टॉपिक का पता लगाने में आसानी होगी।
- अब आपको यंहा पर पेपर के साथ में उससे पहले RRB Paramedical Syllabus को अच्छे से देखे लेन तभी पेपर को सॉल्व करने की कोसिस करे.
निकर्ष-
इस लेख में हमने आपको RRB Paramedical Previous Year Paper In Hindi Pdf Download प्रदान किये है जिसे आप समझ चुके होंगे.
ये जितने भी पेपर है हमने rRB Official Website से ही लिए तो आप इनकी निश्चिंत होकर इन पेपर को सोल्व कर सकते है और यदि इस सुचना में कोई संशय होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है
और अन्य रेलवे के एग्जाम से जुड़े Previous Year Paper पीडीऍफ़ प्राप्त करने के लिए आप निरंतर हमारे ब्लॉग को विजिट करते रहे
इस लेख में हो हमने आपको पेपर दिए उन्हें आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.