आज हम Haryana TET Previous Year Paper In hindi, HTET Previous Question paper pdf in hindi ,हरियाणा टेट के पुराने प्रश्न पत्र पीडीऍफ़ हिंदी में आपको नीचे बताने वाले है.
अब हम आपको Haryana TET Exam Pattern In Hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –
OMR Based Exam–
दस्तावेज सत्यापन-
HTET PRT Exam pattern in hindi –
विषय
प्रश्नों की संख्या
अंक
परिक्षावधि
बाल विकास और शिक्षाशास्त्र
30
30
भाषा-हिन्दी
15
15
भाषा अंग्रेजी
15
15
मात्रात्मक रूझान
10
10
तर्क
10
10
हरियाणा GK
10
10
अंक शास्त्र
30
30
पर्यावरण अध्ययन
30
30
कुल
150
150
2 घंटे 30 मिनट
HTET TGT Exam pattern in hindi –
विषय
प्रश्नों की संख्या
अंक
परिक्षावधि
बाल विकास और शिक्षाशास्त्र
30
30
भाषा-हिन्दी
15
15
भाषा अंग्रेजी
15
15
मात्रात्मक रूझान
10
10
तर्क
10
10
हरियाणा GK
10
10
विषय विशिष्ट (सामाजिक अध्ययन/विज्ञान/गणित/अन्य))
60
60
कुल
150
150
2 घंटे 30 मिनट
HTET PGT Exam pattern in hindi –
विषय
प्रश्नों की संख्या
अंक
परिक्षावधि
बाल विकास और शिक्षाशास्त्र
30
30
भाषा-हिन्दी
15
15
भाषा अंग्रेजी
15
15
मात्रात्मक रूझान
10
10
तर्क
10
10
हरियाणा GK
10
10
विषय विशिष्ट (सामाजिक अध्ययन/विज्ञान/गणित/अन्य))
60
60
कुल
150
150
2 घंटे 30 मिनट
इस परीक्षा के सभी के सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।
इस परीक्षा के प्रश्न पत्र की भाषा द्विभाषी होगी यानी हिंदी और अंग्रेजी दोनों होगी।
इस परीक्षा के प्रत्येक प्रश्न 1 नंबर का होगा।
इन सभी परीक्षा को हल करने के लिए प्रत्येक पेपर के लिए समय 2 घंटे 30 मिनट का होगा.
इस परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
यहपरीक्षा ऑफलाइन प्रकार (पेन-पेपर आधारित) में किया जाएगा
Haryana TET Previous Year Paper In Hindi –
ऊपर हमने आपको HTET Exam Pattern In Hindi के बारे में बताया है अब हम नीचे आपको Haryana TET Previous Year Paper In Hindi के बारे में बताने वाले है यदि आपको इस डिटेल में को संशय रह जाता है तो अधिक जानकारी के लिए आप HTET की ऑफिसियल वेबसाइट पर चेक कर सकते है.
उपर हमने आपको HTET Previous year paper in hindi pdf प्रदान किये है जिन्हें आप डाउनलोड कर सकते है और उनका प्रिंट निकालकर तैयारी भी कर सकते है.
ये सभी पीडीऍफ़ हमने रिसर्च करके ऑफिसियल पेपर की पीडीऍफ़ को आपको प्रदान किया जिनसे आप प्रैक्टिस करके अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते है.
यदि इन सभी पेपर में आपको किसी प्रकार का कोई सशंय नज़र आता है तो फिर आप हमने कमेंट में बटन सकते है यार फिर आप इसीकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी देख सकते है.
आपसे इतना सा निवेदन है की यदि आपको ये पेपर अच्छे लगे और आपकी सहायता हुयी होतो आप इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे.