CG Police Previous Year Question Paper In Hindi Pdf Download

आज हम जानेंगे CG Police Previous Year Question Paper In Hindi Pdf Download, CG Police constable Question paper pdf हिंदी में प्रदान करने वाले है.


CG Police Constable Exam Pattern In Hindi –

  1. लिखित परीक्षा –
  2. शारीरिक परिक्षण
  3. दस्तावेज सत्यापन –
S. No विषयप्रश्न संख्याअंक संख्यासमय सीमा
1General Knowledge
सामान्य ज्ञान
5050
2Reasoning
तर्कशक्ति
3535
3 (गणित)
न्यूमेरिकल एबिलिटी
1515
कुल1001002 घंटे (120 min)
  • इस परीक्षा प्रश्न पत्र सभी (MCQ Type) प्रकार के होंगे.
  • इस परीक्षा प्रश्न में सभी 100 विकल्पीय प्रश्न होंगे जो की 100 अंकों का होगा।
  • CG Police constable paper हल करने के लिए 120 मिनट का समय दिया गया है.
  • गलत प्रतिक्रियाओं के लिए अंकों में कोई Negative Marking नहीं होगी।
  • इस परीक्षा के सभी प्रश्न (Medium) हिंदी और अंग्रेजी दोनों में दिया जाएगा।

CG Police Previous Year Question Paper In Hindi –

अब तक हमने आपको CG Police Constable Exam Pattern In Hindi के बारे में बताया है अब हम आपको CG Police Previous Year Question Paper In Hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

Telegram Group Join Now

यदि आपको इस डिटेल में को संशय रह जाता है तो फिर आप CG Police Previous Year Question Paper In Hindi Pdf से जुडी सभी जानकारी के लिए आप CG POLICE की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते है.


CG Police Previous Year Question Paper In Hindi Pdf Download –

CG Police Previous Year Question Paper In Hindi

Chhattisgarh police 2013 Previous Question Paper In Hindi PDF-

exam dateCG Police Previous Year Question Paper In HindiPdf Link
2013CG Police Constable Previous Year Paper in hindiClick Here
2013CG Police exam old Question Paper pdf in hindiClick Here

Chhattisgarh police 2011Question Paper In Hindi PDF Download-

2011Chhattisgarh police Constable old Papers pdfpaper pdf
2011CG Police Question Paper pdf download In Hindipaper pdf

CG police 2009 previous Year Paper PDF In Hindi

2009CG Police Constable Question Paper pdf in hindiClick Here
2009Chhattisgarh police Previous Year Question Paper In HindiClick Here

यह भी पढ़े –

CG Police Previous Year Question Paper In Hindi Pdf Download
CG Police Previous Year Question Paper In Hindi Pdf Download

यह भी पढ़े-

CG Forest Guard Previous Year Question Paper In Hindi Pdf CG Pre BEd Previous Year Question Paper In Hindi Pdf
CG TET Previous Year Question Paper In Hindi Pdf CG Pre Deled Question Paper In Hindi Pdf
CG Msc Nursing Entrance Exam Question Papers Hindi Pdf CG Bsc Nursing Entrance Exam Question Papers Hindi Pdf
CG PPT Previous Question Paper In Hindi Pdf CG PET Previous Year Question Paper In Hindi Pdf

CG Police Constable Exam की तयारी कैसे करे

  • cg police constable Exam के पाठ्यक्रम के विभिन्न विषयों से पूछे गए प्रश्नों के प्रकार के बारे में अच्छे से पहचान करनी होगी.
  • छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा का सिलेबस को भी अच्छे से पढना होगा उसी के बाद ही आपको तैयारी शुरू करनी होगी.
  • जब आपको सिलेबस एक बार याद हो जाये तो फिर आपको पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र को हल करके देखना होगा तभी आपको पता चलेगा की सिलेबस कितना याद हुआ है.
  • यदि फिर भी आपसे प्रश्न हल नही हो रहे है तो फिर आपको फिर से सिलेबस को एक बार और अच्छे से पढना है.
  • Chhattisgarh police परीक्षा की तैयारी के लिए एक समय सारणी बनाएं और उस समय सारणी के अनुसार आपकी पढाई करनी होगी.
  • जितना भी पढ़ा है उसे रोज रिवाइज करें और हफ्ते में एक बार जो पढ़ा है उसका बार बार याद करते रहे.
  • यदि कोई टॉपिक याद नही हो रहा है तो फिर आपको बार-बार चर्चा करने से वह विषय या प्रश्न आपके दिमाग में घूमता रहेगा, वह आपको जल्दी याद हो जाएगा और लंबे समय तक याद रहेगा।
  • यदि आप किसी विषय को बार-बार पढ़ने के बाद भी समझ नहीं पाते हैं, तो उस विषय को अपनी कक्षा में अपने दोस्तों के साथ रखें और उन्हें चुनौती दें।
  • जब दूसरी बार आप सिलेबस को याडी कर ले तो फिर आपको पिछले पांच वर्षों के उन प्रश्नों को नियमित रूप से हल करने का प्रयास करें.
  • जब आप पढाई करने बैठे तो आसपास ऐसी कोई भी चीज़ न रखें जिससे पढ़ाई के दौरान आपका ध्यान भटकेजैसे मोबाइल, टीबी, वीडियो गेम, शोर, बच्चे आदि।

निष्कर्ष-

ऊपर दिए लेख में हमने आपको CG Police Previous Year Question Paper In Hindi Pdf को प्रदान किया है साथ के साथ आपको जो लिंक दी है उन्हें आप क्लिक करके डाउनलोड कर ले उसके साथ उनका प्रिंट भी निकल ले.

यदि आपको कोई दोस्त जो छत्तीसगढ़ पुलिस की तैयारी कर रहा है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.

इसी प्रकार के अन्य परीक्षा के लिए Previous Year Paper पीडीऍफ़ प्राप्त करने के लिए आप हमारे ब्लॉग को फॉलो करते रहे.

Kunal Choudhary मैं एक Computer Graduate and Internet Services के बारे 2011 से बहुत अच्छे से रूबरू हु. हम आपको यंहा पर Previous Year Paper Pdf उपलब्ध करने वाले है.

4 thoughts on “CG Police Previous Year Question Paper In Hindi Pdf Download”

Leave a Comment