आज हम जानेंगे CG Police Previous Year Question Paper In Hindi Pdf Download, CG Police constable Question paper pdf हिंदी में प्रदान करने वाले है.
CG Police Constable Exam Pattern In Hindi –
- लिखित परीक्षा –
- शारीरिक परिक्षण
- दस्तावेज सत्यापन –
S. No | विषय | प्रश्न संख्या | अंक संख्या | समय सीमा |
1 | General Knowledge सामान्य ज्ञान | 50 | 50 | |
2 | Reasoning तर्कशक्ति | 35 | 35 | |
3 | (गणित) न्यूमेरिकल एबिलिटी | 15 | 15 | |
कुल | 100 | 100 | 2 घंटे (120 min) |
- इस परीक्षा प्रश्न पत्र सभी (MCQ Type) प्रकार के होंगे.
- इस परीक्षा प्रश्न में सभी 100 विकल्पीय प्रश्न होंगे जो की 100 अंकों का होगा।
- CG Police constable paper हल करने के लिए 120 मिनट का समय दिया गया है.
- गलत प्रतिक्रियाओं के लिए अंकों में कोई Negative Marking नहीं होगी।
- इस परीक्षा के सभी प्रश्न (Medium) हिंदी और अंग्रेजी दोनों में दिया जाएगा।
CG Police Previous Year Question Paper In Hindi –
अब तक हमने आपको CG Police Constable Exam Pattern In Hindi के बारे में बताया है अब हम आपको CG Police Previous Year Question Paper In Hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –
यदि आपको इस डिटेल में को संशय रह जाता है तो फिर आप CG Police Previous Year Question Paper In Hindi Pdf से जुडी सभी जानकारी के लिए आप CG POLICE की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते है.
CG Police Previous Year Question Paper In Hindi Pdf Download –
Chhattisgarh police 2013 Previous Question Paper In Hindi PDF-
exam date | CG Police Previous Year Question Paper In Hindi | Pdf Link |
---|---|---|
2013 | CG Police Constable Previous Year Paper in hindi | Click Here |
2013 | CG Police exam old Question Paper pdf in hindi | Click Here |
Chhattisgarh police 2011Question Paper In Hindi PDF Download-
2011 | Chhattisgarh police Constable old Papers pdf | paper pdf |
2011 | CG Police Question Paper pdf download In Hindi | paper pdf |
CG police 2009 previous Year Paper PDF In Hindi –
2009 | CG Police Constable Question Paper pdf in hindi | Click Here |
2009 | Chhattisgarh police Previous Year Question Paper In Hindi | Click Here |
यह भी पढ़े –
यह भी पढ़े-
CG Police Constable Exam की तयारी कैसे करे
- cg police constable Exam के पाठ्यक्रम के विभिन्न विषयों से पूछे गए प्रश्नों के प्रकार के बारे में अच्छे से पहचान करनी होगी.
- छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा का सिलेबस को भी अच्छे से पढना होगा उसी के बाद ही आपको तैयारी शुरू करनी होगी.
- जब आपको सिलेबस एक बार याद हो जाये तो फिर आपको पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र को हल करके देखना होगा तभी आपको पता चलेगा की सिलेबस कितना याद हुआ है.
- यदि फिर भी आपसे प्रश्न हल नही हो रहे है तो फिर आपको फिर से सिलेबस को एक बार और अच्छे से पढना है.
- Chhattisgarh police परीक्षा की तैयारी के लिए एक समय सारणी बनाएं और उस समय सारणी के अनुसार आपकी पढाई करनी होगी.
- जितना भी पढ़ा है उसे रोज रिवाइज करें और हफ्ते में एक बार जो पढ़ा है उसका बार बार याद करते रहे.
- यदि कोई टॉपिक याद नही हो रहा है तो फिर आपको बार-बार चर्चा करने से वह विषय या प्रश्न आपके दिमाग में घूमता रहेगा, वह आपको जल्दी याद हो जाएगा और लंबे समय तक याद रहेगा।
- यदि आप किसी विषय को बार-बार पढ़ने के बाद भी समझ नहीं पाते हैं, तो उस विषय को अपनी कक्षा में अपने दोस्तों के साथ रखें और उन्हें चुनौती दें।
- जब दूसरी बार आप सिलेबस को याडी कर ले तो फिर आपको पिछले पांच वर्षों के उन प्रश्नों को नियमित रूप से हल करने का प्रयास करें.
- जब आप पढाई करने बैठे तो आसपास ऐसी कोई भी चीज़ न रखें जिससे पढ़ाई के दौरान आपका ध्यान भटकेजैसे मोबाइल, टीबी, वीडियो गेम, शोर, बच्चे आदि।
निष्कर्ष-
ऊपर दिए लेख में हमने आपको CG Police Previous Year Question Paper In Hindi Pdf को प्रदान किया है साथ के साथ आपको जो लिंक दी है उन्हें आप क्लिक करके डाउनलोड कर ले उसके साथ उनका प्रिंट भी निकल ले.
यदि आपको कोई दोस्त जो छत्तीसगढ़ पुलिस की तैयारी कर रहा है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.
इसी प्रकार के अन्य परीक्षा के लिए Previous Year Paper पीडीऍफ़ प्राप्त करने के लिए आप हमारे ब्लॉग को फॉलो करते रहे.
Thank you sir
welcome
Thank you sir
Its My Please हम आशा करते है की आप एग्जाम में सफलता प्राप्त करे.