Rajasthan 4th Grade Previous Question Paper In Hindi PDF Download

आज हम आपको Rajasthan 4th Grade Previous Question Paper In Hindi PDF Download, RSMSSB Fourth Grade Question Paper Pdf In Hindi में प्रदान कराने वाले है.

Rajasthan 4th Grade Exam Pattern in hindi –

अब हम आपको Rajasthan 4th Grade Exam Pattern In Hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

  1. लिखित परीक्षा (Written Exam) –
  2. मेरिट लिस्ट –
  3. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
भागविषयप्रश्न संख्यासमयावधि
भाग – 1सामान्य हिंदी 30
भाग -2सामान्य अंग्रेजी 15
भाग -3सामान्य गणित 25
भाग -4
सामान्य ज्ञान –
भूगोल10
राजस्थान का इतिहास, कला, संस्कृति10
भारतीय संविधान एवं राजस्थान राज्य के विशेष संदर्भ में राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था10
सामान्य विज्ञान05
समसामयिक घटनाएं10
कंप्यूटर ज्ञान05
कुल120120 मिनट
  • Rajasthan 4th grade परीक्षा प्रश्न पत्र में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे।
  • इस परीक्षा में आपसे मुख्य विषय सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, सामान्य गणित विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • rajasthan Group D परीक्षा में आपसे कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें प्रत्येक प्रश्न दो अंक का होगा।
  • राजस्थान चतुर्थ श्रेणी का प्रश्न पत्र हल करने के लिए अभ्यर्थी को 120 मिनट का समय दिया जायेगा।
  • इस परीक्षा में गलत उत्तर करने की स्थिति में 1/3 अंकों की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।
  • इस परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न के लिए एक विकल्प भरना अनिवार्य है।
  • इस पेपर के प्रत्येक प्रश्न में 1, 2, 3, 4, 5 के रूप में चिह्नित पांच विकल्प हैं।
  • यदि आप कोई प्रश्न हल नहीं कर रहे हैं तो आपको गोले ‘5’ को काला करना होगा।
  • यदि पाँचों वृत्तों में से किसी को भी काला नहीं किया जाता है, तो प्रश्न के अंकों का एक तिहाई (1/3) भाग काट लिया जाएगा।

Rajasthan 4th Grade Previous Question Paper –

अब तक हमने आपको Rajasthan 4th Exam Pattern In Hindi के बारे में आपको बताया है और Rajasthan 4th Grade Previous Question Paper pdf के बारे में नीचे बताने वाले है.

Telegram Group Join Now

यदि आप इस का Rajasthan fourth Grade Paper Pdf में किसी प्रकार की कमियां नजर आती है तो आप RSMSSB की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी प्राप्त कर सकते है.

RSMSSB 4th Grade previous year Paper Pdf In Hindi-

Rajasthan 4th Grade Previous Question Paper

Rajasthan Group D Previous question Paper Pdf Download In Hindi  –

paper set – subjectराजस्थान चतुर्थ श्रेणी के प्रश्न पत्र हिंदी में पीडीऍफ़
1 – सामान्य हिंदी Rajasthan 4th Grade Question Paper Pdf in hindi with answers
2 – general englishRajasthan 4th Grade Previous Question Paper Set Pdf with solution
3 – सामान्य गणितrajasthan Group D Question paper PDF in hindi
(4 ) सामान्य ज्ञान, राजस्थान g.k, G.S., computer
g.k.,g.S part-1 (1-100) questionsrajasthan 4th practice paper set pdf in hindi
g.k.,g.S part-2 (100-200) questionsrSMSSB gROUP d mock test paper pdf in hindi
g.k.,g.S part-3 (200-300) questionsrajasthan Charurth shreni grade paper pdf download in hindi
g.k.,g.S part-4 (300-400) questionsrSMSSB fourth grade Model paper pdf hindi

यह भी पढ़े –

Rajasthan CET 12th Level Previous Question Paper Hindi PdfRajasthan Patwari Previous Year Paper Pdf In Hindi
RSMSSB Pashu Paricharak Previous Year Paper In Hindi Pdf DownloadCET Graduation Level Previous Question Paper in Hindi Pdf Download
RSMSSB Lab Assistant Previous Question Paper In Hindi Pdf DownloadRPSC Ras Previous Year Paper Pdf Download In Hindi With Answers
RSMSSB Stenographer Previous Year Paper In Hindi Pdf DownloadRSMSSB LDC Previous Year Question Paper In Hindi Pdf Download
RSMSSB Lab Assistant Previous Question Paper In Hindi Pdf DownloadRSMSSB Mahila Supervisor Previous Year Paper In Hindi Pdf
Rajasthan Police Constable Previous Year Paper In Hindi PdfRajasthan Junior Accountant Previous Year Paper In Hindi Pdf With Answer Key

Rajasthan 4th Grade भर्ती परीक्षा की तयारी कैसे करे –

  • राजस्थान चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे पहले आपको परीक्षा सिलेबस को पूरी जानकारी के साथ अच्छे से समझना होगा.
  • RSMSSB 4th Grade भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिए एक समय सारणी बनाएं और उस समय सारणी के अनुसार अध्ययन करें.
  • इस बनायीं हुयी समय सारणी के हिसाब से आपको रोज पढना भी होगा तभी आप अपना सिलेबस पूरा पढ़ सकोगे.
  • अब जो पढ़ा है उसे रोज रिवाइज करें और हफ्ते में एक बार जो पढ़ा है उसका टेस्ट लेंकर उसे पूरा करने की कोशिश करें.
  • यदि आप किसी विषय को बार-बार पढ़ने के बाद भी समझ नहीं पाते हैं, तो उस विषय को अपनी कक्षा में अपने दोस्तों के साथ रखें और सोल्व करे।
  • राजस्थान के पिछले पांच वर्षों के उन प्रश्नों को नियमित रूप से हल करने का प्रयास करें जो बोर्ड परीक्षाओं में पूछे गए हैं।
  • इससे आपके अंदर आत्मविश्वास जगेगा और आपको बोर्ड परीक्षा में आने वाले प्रश्नों के बारे में भी पता चल जाएगा जो आपके लिए फायदेमंद होंगे।
  • अब आपको यंहा पर पेपर के साथ में उससे पहले Rajasthan 4th Grade Syllabus को पूरा पढ़ लेना है तभी पेपर को सॉल्व करने की कोसिस करे.

निकर्ष-

आशा करते है की हमारे द्वारा बताई हुयी सूचना Rajasthan 4th Grade Previous Question Paper In Hindi Pdf Download समझ चुके होंगे.

यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.

इसी प्रकार के Previous Year Paper पीडीऍफ़ प्राप्त करने के लिए आप निरंतर हमारे ब्लॉग को विजिट करते रहे.

यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे.

Leave a Comment